वियतनाम भाषा और देश

Posted by & filed under Vietnam Travel Guide.

वियतनाम भाषा और देश

वियतनाम एक संघर्षरत देश नहीं अपितु एक शांत और अच्छा देश है. उदारीकरण,  पुन:एकीकरण और  सन 1986 में हुए दोई मोई सुधारों से वियतनाम पर्यटकों और व्यवासियों का पसंदीदा स्थान बन गया है.

उत्तर से लेकर दक्षिण तक आपको भोगोलिक स्थितयों, इतिहास, संस्कृति, लोगों आदि में सुंदर भिन्नताएं नजर आयेंगी.

यदि आप नक़्शे पर नजर डाले तो आप पाएंगे की वियतनाम दक्षिण-पूर्व एशिया में है. इसकी आकृति अंग्रेजी भाषा के S अक्षर की तरह है और इंडोचाइना प्रायद्वीप में स्थित है. पड़ोस में चीन, लाओस और कम्बोडिया हें. पूर्व में पूर्वी समुद्र और दक्षिण में प्रशांत महासागर होने के कारण तटरेखा की लम्बाई 3,260 किलोमीटर है. क्षेत्रफल 330,991 वर्ग किलोमीटर है और उत्तरी छोर से लेकर दक्षिणी छोर तक  लम्बाई 1650 किलोमीटर है.

कई महान दर्शन शास्त्रियों और धर्मों ने वियतनाम की आध्यत्मिक प्रगति में बेजोड योगदान दिया है.

वियतनाम की प्राकृतिक छटा अनुपम भूदृश्यों, अछूते सागर तटों, ऊँचे पहाड़ों और चोटियों, शांत नदियों और झरनों से समृद्ध है

वहीँ दूसरी ओर इस देश का लंबा इतिहास और विशिष्ट संस्कृति पहली बार व लौट कर दुबारा आने वाले पर्यटकों को एक समान रूप से आकर्षित करती है.

वियतनाम समाजवादी गणतंत्र की जनसँख्या 80 मिलियन है इसमें से 19.7 शहरी आबादी है. यहाँ पर करीब 54 विभिन्न अल्पसंख्यक  समुदाय/प्रजातियां रहती हें,  इनमें से 90% लोग किंह (वियत) समुदाय के हें बाकी के प्रमुख अल्पसंख्यक समुदाय ताये, थाई, मूअँग, हमोंग, दाओं और खमेर हें.

वियतनामी भाषा ही यहाँ की प्रमुख भाषा है पर बड़े शहरों में अंग्रेजी, रूसी, जर्मन और फ्रेंच भी बोली और समझी जाती है.

वियतनामी भाषा में लेटिन भाषा के वर्ण या अक्षर प्रयुक्त होते हें.

उदाहरण: Xin chào (hello, good morning)  जिन चाओं (नमस्कार सुप्रभात)

Comments are closed.