क्या आगमन वीजा वियतनाम में कानूनी रूप से वैध है?

Posted by & filed under FAQ.

क्या आगमन वीजा वियतनाम में कानूनी रूप से वैध है?

क्या आगमन वीजा वियतनाम में कानूनी रूप से वैध है?

जी हाँ आगमन वीजा वियतनाम सरकार द्वारा मान्य है और कानूनी रूप से वैध है. वियतनाम आप्रवासन विभाग द्वारा स्वीकृत पूर्व वीजा पत्र लेकर आप वियतनाम में प्रवेश कर सकते हें और हवाई अड्डे से वीजा प्राप्त कर सकते हें.

आपका ऑनलाइन या ईमेल द्वारा वीजा आवेदन मिलने के बाद हम आपका आवेदन वियतनाम अप्रवासन विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेज देते हें. आपके वीजा आवेदन की स्वीकृति मिलने पर हम आपको ईमेल द्वारा स्वीकृति पत्र भेजते हें. इस पत्र का प्रिंट लेना न भूलें. इस पत्र का प्रिंट दिखा कर ही आप विमान में सवार हो सकते हें और आगमन पर मूल वीजा प्राप्त कर सकते हें.

साधारण रूप से लोगों के वीजा आवेदन वियतनाम अप्रवासन विभाग द्वारा ही स्वीकार किये जाते हें, हमारा कार्य सिर्फ आपके वीजा आवेदनों को सरकारी कार्यालय तक स्वीकृति के लिए पहुँचाना है. जिस शुल्क का आप हमे भुगतान करते हें वो सेवा शुल्क कहलाता है.(यह सेवा शुल्क आपसे आवेदन लेकर विभाग तक पहुँचाने और वीजा स्वीकृति विभाग से लेकर आप तक पहुंचाने के लिए लिया जाता है.)


Comments are closed.