बच्चों के लिए वियतनाम वीजा

Posted by & filed under FAQ.

बच्चों के लिए वियतनाम वीजा

बच्चों के लिए वियतनाम वीजा

यदि बच्चे भी अपने माता पिता के साथ यात्रा कर रहे हें तो आपको उनके लिए भी अलग से वीजा का आवेदन करना होगा,

बच्चों के लिए भी अपने माता पिता के समान आगमन पश्चात वीजा प्राप्ति के लिए पूर्व स्वीकृति पत्र का आवेदन करना अनिवार्य है. परन्तु यदि वे अपने माता पिता के पासपोर्ट में ही सम्मिलित हें तो उन्हें स्टाम्प शुल्क नहीं देना होगा.

यदि आपके पास इस सन्दर्भ में और कोई जानकारी या कोई अन्य आपबीती घटना है तो हमें info@vietnam.net.in पर ईमेल लिख कर इस बारे में जरूर बताएं और अन्य लोगों को भी उससे लाभान्वित करें,

कई लोगों ने अपने बच्चों के साथ वियतनाम भ्रमण करने कि योजना बनायीं पर वो बच्चों के लिये वीजा अवेदन करना भूल गए, नतीजतन वे लोग विमान में सवार नहीं हो सके और उनकी पूरी यात्रा स्थगित हो गयी.

हम चाहेंगे कि आप अपने अनुभव हमारे और अन्य लोगों के साथ बाँटें.

Comments are closed.