पारगमन और वियतनाम वीजा

Posted by & filed under FAQ.

पारगमन और वियतनाम वीजा

पारगमन और वियतनाम वीजा

पारगमन यानी आप अपने देश से चलकर किसी और देश जा रहे है व यात्रा के दौरान आपको किसी कारणवश वियतनामी हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए रुकना पड़ता है. यदि आप कुछ घंटों के लिए किसी वियतनामी हवाई अड्डे पर ठहरे हुए है तो आपको वीजा कि कोई आवश्यकता नहीं है. आपको वियतनाम हवाई अड्डे पर उपस्थित अधिकारीयों के आदेशानुसार पारगमन स्थान में ही रुकना पड़ेगा.

यदि आपको किसी कारणवश पारगमन स्थान के बाहर जाना है (प्रायः लोग उड़ान या फ्लाईट परिवर्तन करते समय अपना समान लेने के लिए जाते हें.) तो आप उपस्थित अधिकारीयों से निवेदन कर उन्हें परिस्थिति स्पष्ट रूप से बता दीजिए और वे आपकी सहायता करेंगे.

यदि आप हवाई अड्डे से बाहर जाना चाहते हें तो आपको वीजा कि आवश्यकता पड़ेगी.

वियतनाम वीजा के बारे में यदि आप और अधिक जानकारी चाहते हें तो info@vietnam.net.in पर ईमेल करें.

Comments are closed.